Tata Sky Broadband – Internet Plans & Availability in Hindi

Tata Sky Broadband – Internet Plans & Availability in Hindi

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband): डीटीएच सैक्टर मे अपना स्थान बनाने के बाद पिछले साल टाटा स्काई ने Broadband सेवा को भारत के बड़े cities मे launch किया था। लेकिन अब company ने Availability को बढ़ते हुए अलग अलग recharge plans उपलब्ध कराए है। आज हम आपको टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband) से जुड़ी हर जानकारी डीटेल मे बतानेवाले है।

2016 मे jio ने अपनी 4G mobile सेवा को बाजार मे उतार कर Airtel, Idea, vodafone और BSNL जैसे company को तगड़ा आवाहन दिया था। jio आने के बाद उस वक्त की सभी Providers को काफी नुकसान झेलना पड़ा था।

अब jio Broadband और DTH सेवा launch करने जा रहा है। Fiber optic cable की मध्यम से घर घर तक jio की ये सेवाए दी जाएगी। जियो की इसी सेवाओ को टक्कर देने के लिए और अपने DTH कारोबार पर कोई दिक्कत न आए इसी इरादे से टाटा स्काइ ने Broadband सेवा शुरू कि है।

तो चलिए Tata Sky Internet Broadband की सभी जानकारी पर नजर डालते है। 

Tata Sky Broadband – Internet Plans & Availability in Hindi

How टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband) Works


How does टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband) Works? ये सवाल सभी के मन मे आया होगा क्योंकि टाटा स्काइ DTH सेवा प्रदाता है जो satellite और डिश अंटेना के जरिए से सीधा घर मे सेवा प्रदान करता है। इसी वजह से लोगों को लग रहा है की डिश अंटेना की मदद से ही Broadband की सेवा दी जाएगी।

लेकिन आपको बता दे की यह Broadband सर्विस डिश अंटेना की मदद से नहीं बल्कि optical fiber की माध्यम से दी जाएगी। साधारण शब्दों मे कहे तो उपभोक्ताओ को तारों के जरिए internet service दी जाएगी।

company ने अपनी optical fiber cable को अलग अलग शहरों मे बिछाई है। उन्ही केबल को कनैक्ट करके आपके घर मे टाटा broadband Connection दिया जाएगा। घर मे Connection लगवाने के बाद WiFi Router के जरिए users Internet को एक्सैस कर पाएंगे।

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband)

टाटास्काई broadband फिलहाल बड़े cities मे available है। लेकिन company जल्द ही Availability बढ़ाने का Plan कर रही है। टाटा स्काइ ने अभी अभी users की जरूरतों के मुताबिक Internet plans मे बदलाव किए है। Unlimited data के साथ कई plans उपलब्ध कराए है साथ मे FUP plans भी जरूरतों के मुताबिक बनाए है।

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband) Cities & Availability

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband) Cities & Availability की बात करे तो फिलहाल कई बड़े शहरों में Internet की सेवा मिल रही है इसमे अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, मीरा भयंदर, मुंबई, नवी मुंबई, नोएडा, पिंपरी-चिंचवड, ठाणे, कोलकाता, पुणे, सूरत जयपुर, जोधपुर और लखनऊ शहर शामिल है।

ऊपर बताए गए शहरों मे आपका शहर आता है तो आपको आपकी locality सेवा available है या नहीं ये देखनी पड़ती है। उसके लिए आपको https:// www.tatasky broadband.com/ इस official Website पर visit कर के देखना पड़ता है।

Installation Charges

Connection को घर मे install करने के लिए टाटा स्काई ने कुछ charges apply किए है। अगर ग्राहक Connection लगाते वक्त 1 महीने का कौनसा भी plan लेते है तो installation charges के तौर पर 1200 रुपए ग्राहक को देने पड़ते है इसके अलावा कोई भी डिपॉज़िट राशि नहीं देनी पड़ती है।

खास बात ये है की अगर ग्राहक नए Connection के साथ 5 months या उससे ज्यादा का plan लेते है तो उन्हे Installation Charges नहीं देने पड़ेंगे।

Internet Speed

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband) मे फिलहाल सबसे तेजSpeed 100 Mbps और सबसे कमSpeed 10 Mbps दिया गया है।

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband) Plans & Recharge

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband) Plans 590 रुपयों से शुरू होते है और 28800 रुपयों पर खत्म होते है। काफी सारे options plan select करते वक्त ग्राहक को मिल जाते है। टाटा स्काई ने 1 month से 12 months के recharges को Unlimited Plan और Fixed GB Plan इन दो section मे बांटा है।

Unlimited Plans मे किसी शहरों मे 590 मे 16 Mbps का monthly plan दिया है तो किसी शहरों मे 999 रुपयों मे 10 Mbps या 25 Mbps का Plan दिया है। 590 रुपयों मे शुरू होनेवाले Online Plans मे सबसे महंगा 12 महीनों का 28800 रुपयों मे 100 MbpsSpeed के साथ दिया गया है।

Note – plans की ज्यादा details के लिए https://www.tatasky broadband.com/ इस official Website पर visit करे।

बात करे recharge की तो ग्राहक official website, Mobile App और paytm, phonepe जैसे recharge apps से कर सकते है। online recharge के साथ ग्राहक offline भी नजदीकी retailer के द्वारा Recharge कर सकते है।

Special Offer

अभी के लिए टाटा स्काई की तरफ से चुनिंदा शहरों मे long-duration pack के recharge पर extra months free दिये जाएंगे। इसमे 5 months के recharge पर 1-month extra मिलेगा, 12 months के plan recharge के साथ 3 Months extra मिलेगा।

Read Also:


टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband) Customer Care Number

24 X 7 Helpline Number: 18002676771
Email: Care@टाटास्काईbroadband.com